NEET UG Exam 2023: दो नए मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी, बढ़ी MBBS की 200 सीटें

NEET UG Exam 2023: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है. जल्द ही NEET UG 2023 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस बीच अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर आई है.
नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से 2 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है. इन कॉलेजों के खुलने से एमबीबीएस कोर्स में 200 नए सीटों की घोषणा हुई है. दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटें मिलेंगी.
इस राज्य में खुले दो नए कॉलेज
ये दो नए मेडिकल कॉलेज तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी और कुमुराम भीम आसिफाबाद जिलों में खुले हैं. इन नए कॉलेजों के बनने से तेलंगाना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार जाएगा. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री थनीरू हरिश राव ने इन दो नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की है.