New Parliament Row: PM करेंगे नई संसद का उद्घाटन पर विपक्ष राष्ट्रपति के नाम पर अड़ा, जानिए क्या कहता है संविधान
May 24, 2023, 12:13 IST
| 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. विपक्ष इसी मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर है. विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए. सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो यह भी कह दिया है कि चुनावी लाभ उठाने के लिए दलित और आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया गया है.
ऐसे में सवाल है कि नए संसद भवन का उद्घाटन किसे करना चाहिए, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति. जानिए कैसे शुरू हुई बहस और क्या कहता है संविधान.