home page

Nirmala Sitharaman in America: भारत आकर देखिए मुस्लिमों की स्थिति, भारत के खिलाफ गलत धारणा पर बोलीं निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman in America: Come to India and see the condition of Muslims, Nirmala Sitharaman spoke on misconception against India
 | 
Nirmala Sitharaman in America: Come to India and see the condition of Muslims, Nirmala Sitharaman spoke on misconception against India


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक हफ्ते के अमेरिकी दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन डीसी में आईएमएफ मुख्यालय में हुई अहम बैठक में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने भारत के मुस्लिम समुदाय के लोगों की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने दावा किया भारत में रहे रहे मुस्लिम पाकिस्तान में रह रहे मुस्लिमों के मुकाबले का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सीतारमण बैठक पश्चिम के एक नकारात्मक धारणा का जवाब दे रही थीं. निर्मला सीतारमण ने ये बात पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) में कही.


भारत में निवेश या कैपिल फ्लो को प्रभावित करने वाली धारणाओं पर एक सवाल के जवाब में,सीतारमण ने बताया, “मुझे लगता है कि इसका उत्तर उन निवेशकों के पास है जो भारत आ रहे हैं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो निवेश प्राप्त करने में रुचि रखता है, मैं केवल यह कहूंगी कि आप खुद भारत आइए और देखिए यहां क्या हो रहा है, बजाय उन लोगों को सुनने के जो खुद कभी ग्राउंड पर आए बिना ही रिपोर्ट तैयार करते हैं.