निरोगी हरियाणा योजना: नीमला निवासी 16 वर्षीय हर्षवर्धन को दिया नया जीवन, मुफ्त की गई हॉर्ट की सर्जरी

सिरसा, 12 सितंबर।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हैं, उन्हें इसमें शामिल किया गया है। आज अनेकों लोग इस योजना का लाभ लेकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। निरोगी स्कीम हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजना है जो आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।
गांव नीमला निवासी 16 वर्षीय हर्षवर्धन के लिए वरदान बनी निरोगी हरियाणा योजना
खंड ऐलनाबाद के गांव नीमला निवासी 16 वर्षीय हर्षवर्धन पुत्र बंसीलाल भी योजना का लाभ लिया है और वे आज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में पाया गया कि उसे बचपन से ही सांस चढऩा व समस्या सर्दी, जुकाम जल्दी-जल्दी लगा इत्यादि थी। परिवार पहचान पत्र के आधार पर उसका रजिस्ट्रेशन किया गया।
जांच में पाया गया कि बच्चे को दिल की समस्या है और टीम ने बच्चों को शीघ्र जिला हस्तशिप केंद्र जिला नागरिक अस्पताल में रेफर किया। जहां पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सूयार्शी ने बच्चों की जांच की और जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में फाइल बनवाने के बाद उसे इंडस हॉस्पिटल मोहाली हायर सेंटर में रेफर किया। जहां पर बच्चों की हार्ट की मुफ्त सर्जरी की गई तथा हरियाणा सरकार के द्वारा 95000 का खर्चा वहन किया गया और बच्चे के परिवार को यह सुविधा नि:शुल्क दी गई। ईलाज के उपरांत विशेषज्ञ के द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि बच्चा यह बच्चा पूर्णतया स्वस्थ है।
टेस्ट से लेकर दवाइयों तक का खर्च वहन कर रही सरकार
सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में जनता के लिए स्वास्थ्य को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं, ताकि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को आसान बनाया जा सके। योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले नागरिकों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जाता है यदि कोई गंभीर बीमारी निकले तो उसका इलाज नि:शुल्क किया जा सके। योजना के माध्यम से सरकार लोगों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा भी एकत्र करेगी, ताकि जरूरत पडऩे पर इसका इस्तेमाल भविष्य में कर सके और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे सके। योजना के तहत मुफ्त में दवाइयां दी जाएंगी तथा सभी आवश्यक बीमारियों के टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे।