home page

Nitish Kumar: ‘वह सारे इतिहास बदल देंगे’, नए संसद भवन पर नीतीश कुमार का बीजेपी पर वार; नीति आयोग की बैठक में नहीं गए CM

 | 
Nitish Kumar: ‘वह सारे इतिहास बदल देंगे’, नए संसद भवन पर नीतीश कुमार का बीजेपी पर वार; नीति आयोग की बैठक में नहीं गए CM


Niti Aayog Meeting: आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होनी है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं शामिल हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के इस बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. सीएम के नीति आयोग की बैठक में नहीं जाने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनसे सवाल करते हुए पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंख मिलाने में नीतीश कुमार को डर लग रहा है, लज्जा आ रही है, या फिर बिहार की जनता के हितों और विकास की नीतीश कुमार को कोई चिंता ही नहीं है?


वहीं अब इस मामले में नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे मेरे शामिल होने का भी कोई तुक नहीं था. हम अगर जाते तो सवाल पूछते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला और जातीय जनगणना केंद्र को करना चाहिए था, वह क्यों नहीं किया?