home page

No Confidence Motion LIVE: केंद्र पर भड़कीं सुप्रिया सुले, बोलीं- मणिपुर CM को तुरंत हटाएं

 | 
No Confidence Motion LIVE: केंद्र पर भड़कीं सुप्रिया सुले, बोलीं- मणिपुर CM को तुरंत हटाएं


मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से बहस शुरू हो गई. विपक्ष ने मणिपुर विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में बयान की मांग की थी, ये मांग पूरी ना होने पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. अब इसके तहत मंगलवार को कुल 16 घंटे की बहस शुरू हुई, जो गुरुवार को खत्म होगी. कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और भारतीय जनता पार्टी की ओर से निशिकांत दुबे ने बहस की शुरुआत की.


अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लाइव अपडेट्स:


02. 15 PM: एनसीपी की ओर से सुप्रिया सुले ने इस बहस में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सुप्रिया सुले ने कहा कि नौ साल में सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है, किसानों की मुश्किल बढ़ाई है और नौ राज्यों की सरकारों को गिराया है. सुप्रिया सुले ने कहा कि जिनके राज में मणिपुर में महिलाओं से अत्याचार हो रहा है, हम उनका साथ कैसे दे सकते हैं. मैं वंदे भारत के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ये गरीबों के लिए नहीं है.

02.00 PM: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी, राम मोहन नायडू, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, नमा नागेश्वर राव समेत अन्य कई सांसद भी अपनी बात कहेंगे.

01.30 PM: डीएमके की ओर से टीआर बालू और टीएमसी की ओर से सौगत रॉय ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.