अब महिलाएं भी चलाएंगी इंडियन आर्मी में तोप, जानें कितनों को मिली आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनाती?
May 6, 2023, 07:47 IST
| 
Current Affairs 2023: भारतीय सेना ने फिर इतिहास रचा है. इंडियन आर्मी ने पहली बार 5 यंग वूमेन ऑफिसर्स को आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनाती दी है. अब ये महिला अधिकारी तोप चलाएंगी. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में कठिन प्रशिक्षण के बाद इनमें से तीन को चीन सीमा और दो को पाकिस्तान सीमा पर तैनाती दी गई है.
चयनित की गई महिला अधिकारियों में लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव और लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल शामिल हैं.