अब चुटकियों में मिलेगा यूपीआई से लोन, आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान

अब लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने या फिर नेट बैंकिंग के जरिये लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी. आपके अपने यूपीआई से ही आपको लोन की सुविधा मिलन जाएगी. इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को दिशा निर्देश दे दिए हैं. आरबीआई ने देश के सभी बैंकों से कस्टमर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पर प्री-सैंक्शंड लोन देने को कहा है. आरबीआई के इस फैसले का प्रमुख उद्देश्य यूपीआई पेमेंट सिस्टम के दायरे को बढ़ाना है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस बारे में आरबीआई की ओर से क्या कहा गया है.
ताकि यूपीआई के दायरे को बढ़ाया जाए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है. अब इसके दायरे को और भी बढ़ाया जा रहा है. यूपीआई से अब क्रेडिट लाइंस को फंडिंग अकाउंट के रूप में शामिल करके इसे एक्सपैंड किया जा रहा है. आरबीआई ने कहा कि इस सुविधा के तहत, पर्सनल कस्टमर्स पूर्व सहमति से शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक की ओर से लोगों को जारी प्री-सैंक्शंड लोन के माध्यम से पेमेंट, यूपीआई सिस्टम का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को इनेबल किया जाएगा.
बैंक को पहले लेना होगा बोर्ड से अप्रूवल
वहीं दूसरी ओर इस प्रोसेस को अमलीजामा पहनाने से पहले सभी बैंकों को पॉलिसी बनानी होगी और अपने बोर्ड से अप्रूवल लेना होगा. इस पॉलिसी में कर्ज कितना दिया जा सकता है. किन लोगों को दिया जा सकता है. लोन का टेन्योर कितना होगा. साथ ही लोन के बदले कितना ब्याज लगाया जाएगा. इन तमाम बातों को तय किया जाएगा. उसके बाद लोन देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. 6 अप्रैल को, केंद्रीय बैंक ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के दौरान बैंकों की ओर से प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइनों के ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था. इसका उद्देश्य यूपीआई का दायरा बढ़ाना था.