Nursery Admission 2023: अब 6 वर्ष आयु तक के बच्चों का होगा कक्षा 1 में दाखिला, गाइडलाइंस जारी
Sat, 29 Apr 2023
| 
Nursery Admission 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब कक्षा 1 में एडमिशन की उम्र तय कर दी गई है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इसकी जानकारी प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा कि क्लास एक में एडमिशन के आयु सीमा निर्धारित कर दी गई है. अब 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चों का ही कक्षा 1 में प्रेवश होगा. 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का ही क्लास 1 में प्रवेश लिया जाएगा. इस नियम के तहत जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल तक 5 वर्ष 8 माह पूरी हो चुकी है. उनका कक्षा 1 में प्रवेश होगा.