home page

ओला के सामने खड़ी हुई मुश्किलें, क्या बंद हो जाएगी Ola सर्विस, ये है 5 बड़े कारण

 | 
ओला के सामने खड़ी हुई मुश्किलें, क्या बंद हो जाएगी Ola सर्विस, ये है 5 बड़े कारण


मौजूदा समय में देश में ओला की वैल्यूएशन काफी डाउन हो गई. क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े पैसिव इन्वेस्टिंग फंड ऑपरेटर वेनगार्ड ग्रुप ने ओला का वैल्यूएशन 35 प्रतिशत तक कम कर दिया है. इससे ओला वित्तीय संकट से जूझ रही है. पिछले कुछ समय से ओला के वैल्यूएशन में लगातार गिरावट आ रही है. इस गिरावट के कारण फंडिंग की कमी बताई जा रही है. क्योंकि पिछले 9 साल में सबसे कम फंडिंग हुई है.


अब ओला को मार्केट में सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा है.ओला को बढ़ते घाटे से बचने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि क्या ओला सर्विस आने वाले समय में बंद हो जाएगी. इसके 5 कारण यहां पर दिए रहे हैं.

फंडिंग की कमी
ANI टेक्नोलॉजीज के वैल्यूएशन में फंडिग की कमी के कारण लगभग 35 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ANI टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म Ola की पेरेंट कंपनी है. Ola का वैल्यूएशन 7.4 अरब डॉलर से घटकर 4.8 अरब डॉलर पर आ गया है. वैल्यूएशन में गिरावट ऐसे समय पर आई है जब भारतीय स्टार्टअप कंपनियां फंडिंग की कमी से जूझ रही हैं.