home page

OMG! ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, हर घूंट में मिलेगा सोना! एक बोतल के लिए खर्च करने होंगे 45 लाख

 | 
OMG! ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, हर घूंट में मिलेगा सोना! एक बोतल के लिए खर्च करने होंगे 45 लाख


इंसान को जिंदा रहने के लिए जितनी जरूरत हवा की होती है उतनी जरूरत पानी की होती है. इसलिए कहा भी जाता है कि ‘जल ही जीवन’ है. ये ना सिर्फ हमारी प्यास बुझाता है बल्कि हमारे फीजिकल और मेंटल हेल्थ को स्वस्थ रखती है. ऐसे में अगर आपसे कोई पूछे कि आप कितने गिलास पानी पीते हैं? तो आपका जवाब जो भी हो और सामने वाला कह दे अरे आपको तो ज्यादा पानी पीना चाहिए..! इस पर आप भी सामने से कह देते हैं कि पानी को मुफ्त का मिलता है थोड़ा और ज्यादा पी लेंगे इसमें क्या है! ये तो हुई आम आदमी की बात वहीं सेलिब्रिटीज खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग पानी का इस्तेमाल करते हैं. जो काफी ज्यादा महंगे होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी एक बोतल की कीमत में आप दिल्ली-एनसीआर के भीतर एक आलीशान फ्लेट खरीद लेंगे!


यहां बात हो रही है एक्वा डी क्रिस्टाल्लो ट्रिबुटो ए मोडिगलियानी ( Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani) की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा पानी बताया जाता है. अपनी कीमत के चलते इस पानी का नाम गिनिज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज है. साल 2010 के मार्च महीने में इस कंपनी की एक बोतल नीलाम हुई थी. जिसे उस समय 60 हजार अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था. भारतीय करेंसी में अगर रुपयों को देखा जाए तो ये 49 लाख रुपए होते हैं.