Optical Illusion: तस्वीर में आठ सेकेंड के अंदर ढूढ़कर दिखाइए सांप, चैलेंज पूरा किया तो आप कहलाएंगे जीनियस

इंटरनेट पर अगर मजेदार वीडियोज के अलावा किसी और चीज का सबसे ज्यादा क्रेज दिखता है तो वह ऑप्टिकल इल्यूजन…जिस पर ना सिर्फ लोगों द्वारा दिमाग खपाया जाता है बल्कि लोग इसे खूब पंसद भी करते हैं तभी तो ये अन्य तस्वीरों के मामले ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं. लेकिन ये तस्वीरें जितनी आसान दिखती है उतनी होती नहीं है. इसमें आपको अपना तगड़ा वाला दिमाग खपाना पड़ता है तब कही जाकर आप इसका सही उत्तर खोज पाते हैं. ऐसा ही एक इल्यूजन इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है.
ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में एक चीज कही जाती है. इसे सॉल्व करने के लिए आफके पास ना सिर्फ तेज नजरें होनी चाहिए बल्कि आपका दिमाग एकदम बाज की तरह होना चाहिए. ताकि आपसे कोई भी चीज छुपाई ना सकें. लेकिन इन सबसे इतर कई तस्वीरें इंटरनेट पर ऐसी आ जाती है. जिन्हें देखने के बाद माथा बिल्कुल भन्ना जाता है और समझ में ही नहीं आता कि क्या किया जाए क्योंकि यहां चीजें होती कुछ और है पर नजर कुछ और ही आता है. ऐसा ही एक चैलेंज इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसने लोगों का दिमाग खराब कर रखा है.