home page

Optical Illusion: दम है तो तितली को ढूंढकर बताएं, धुरंधरों ने भी मान ली हार

 | 
Optical Illusion: दम है तो तितली को ढूंढकर बताएं, धुरंधरों ने भी मान ली हार


Optical Illusion For IQ Test: कई मर्तबा चीजें हमारी नजरों के बिल्कुल सामने होती हैं, लेकिन हमारी आंखें धोखा का जाती हैं. अगर किसी तस्वीर को देखते समय आपके साथ कुछ ऐसा हुआ है, तो समझ लीजिए कि आप कोई ऑप्टिकल इल्यूजन या ब्रेन टीजर जैसी चीज देख रहे हैं. क्योंकि, इन्हें नजरों को चकमा देने के लिए ही डिजाइन किया जाता है. इल्यूजन आर्टिस्ट भी बड़ी होशियारी से इनमें चीजों को छिपा देते हैं. आज हम एक ऐसी ही मजेदार फोटो पहले लेकर आपके सामने हाजिर हैं, जो आपके दिमाग के झन्ना कर रख देगी.


आपमें से बहुत से लोगों को पहेलियां सुलझाने में बड़ा आनंद आता होगा. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो पहेलियां ढूंढ-ढूंढकर सॉल्व करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक है, तो आज का ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट आपको बड़ा जोरदार लगेगा. नॉर्मल से दिखने वाली यह तस्वीर अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुई है. इसमें आपको एक तितली ढूंढकर बतानी है. लेकिन वो कहां पर बैठी हुई है उसे ढूंढना सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि, आर्टिस्ट ने इतनी बारीकी से उसे सेट किया है कि वो लोगों को समझ में नहीं आ रही है. उसे ढूंढने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड हैं.