home page

OTT Release: सलमान खान से वरुण धवन तक, घर बैठे होगा मनोरंजन, रिलीज़ हुई हैं ये फिल्में

 | 
OTT Release: सलमान खान से वरुण धवन तक, घर बैठे होगा मनोरंजन, रिलीज़ हुई हैं ये फिल्में


OTT Release This Week: ओटीटी पर मनोरंजन की कभी कोई कमी नहीं रहती हैं. ऐसे में आपने मई के आखिरी हफ्ते को भी पूरा मजेदार बनाने का इंतजाम ओटीटी ने कर दिया है. अब आपको गर्मी में फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लेकर वरुण धवन की ‘भेड़िया’ तक फिल्म ओटीटी पर आ गई है.


किसी का भाई किसी की जान

सिनेमाघरों में 100 करोड़ तक का कारोबार कर अब सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. आज यानी 26 मई को जी5 पर स्ट्रीमिंग की जा चुकी है. अगर अभी तक आप इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं तो अब बस अपना फोन निकालिए और सलमान की फिल्म को देख डालिए. इस खबर को सुनने के बाद सलमान खान के फैंस खुशी से झूम उठे होंगे.