home page

शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज में हुआ पैरेंट्स-टीचर्स मीट का आयोजन

 | 
शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज में हुआ पैरेंट्स-टीचर्स मीट का आयोजन  


सिरसा। स्कूलों की तर्ज पर शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए पेरेंट्स-टीचर्स मीट की पहल की गई। शनिवार को कॉलेज परिसर में पीटीएम का आयोजन किया गया।

जिसमें कॉलेज की छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया तथा शिक्षकों से अपने-अपने बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट हासिल की। कॉलेज द्वारा की गई इस सराहनीय पहल के लिए अभिभावकों ने दिलखोलकर प्रशंसा की और कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया। अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने पीटीएम के बारे में सिर्फ स्कूलों में सुना था, लेकिन कॉलेज द्वारा किया गया यह प्रयास अभिभावकों के लिए काफी फायदेमंद होगा। बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चों की खूबियां और कमियां टीचर्स से जानी  वहीं टीचर्स ने विद्यार्थियों से संबंधित बातों और उनकी जिज्ञासाओं को लेकर पैरेंट्स से सुझाव व समस्याएं साझा की।

इस दौरान कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिकायत निवारण कमेटी, रिसेप्शन कमेटी सहित अन्य कई कमटियों का गठन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां और कॉलेज की आईक्यूएसी कोऑर्डिनेअर डा. रिशु तोमर भी बैठक में मौजूद रही और अभिभावकों की समस्याओं को जाना। इसके साथ ही  प्राचार्या महोदया ने सभी छात्राओं को आगामी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।