home page

Parineeti Chopra: शादी का सवाल सुन नहीं रुकी परिणीति चोपड़ा की मुस्कुराहट, एक्ट्रेस की शर्म ने बयां किया सब

 | 
Parineeti Chopra: Parineeti Chopra's smile did not stop listening to the question of marriage, the shyness of the actress told everything


Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने काम को लेकर कम और अपनी शादी की खबरों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं. परिणीति अब जहां भी जाती हैं उनसे एक ही सवाल किया जाता है कि उनकी शादी कब है. पूरी इंडस्ट्री में फिलहाल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और परिणीति के प्यार के चर्चे हो रहे हैं. माना तो ये भी जा रहा है कि ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.


हालांकि कब ये जोड़ी एक होगी इस सवाल का जवाब हर कोई हासिल करने में लगा हुआ है. इसी बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह ब्लैक क्रॉप टॉप, लॉन्ग ब्लैक शर्ट और ट्राउजर किए हुए नजर आ रही हैं. जैसे ही पैपराजी परिणीति को देखते हैं उनसे एक ही सवाल करने लगते हैं कि शादी कब है? पैपराजी से ये सवाल सुनकर एक्ट्रेस ब्लश करने लगती हैं. वीडियो में परिणीति के चेहरे की मुस्कान साफ-साफ देखी जा सकती हैं.