PBKS vs LSG: मार्कस स्टोइनिस की इंजरी आई बड़ी अपडेट, पंजाब पर तूफानी जीत के बाद लखनऊ की बढ़ी चिंता
Sat, 29 Apr 2023
| 
नई दिल्ली: 28 अप्रैल की शाम IPL 2023 में तूफानी मैच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले इस मैच में रन पानी की तरह बहे. बाउंड्री की बौछार बारिश की बूंदों की तरह हुई. गेंदबाजों पर बल्लेबाजों की बेरहमी एक बार शुरू हुई तो फिर थमी ही नहीं. हालांकि, जब ये सब चल रहा था, उसी दौरान मैदान पर लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए.
पंजाब के खिलाफ लखनऊ की टीम ने तूफानी जीत दर्ज की, मार्कस स्टोइनिस जिसके सबसे बड़े नायक रहे. मैच में किए अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन, मुकाबला खत्म होने के जो उनकी इंजरी से जुड़ा अपडेट मिला, वो थोड़ा केएल राहुल एंड कंपनी को टेंशन में डालने वाला है.