home page

Pfizer Result: कोरोना हुआ कम-गिरी वैक्सीन की सेल, फाइजर के प्रॉफिट का हो गया ‘खेल’

 | 
Pfizer Result: कोरोना हुआ कम-गिरी वैक्सीन की सेल, फाइजर के प्रॉफिट का हो गया ‘खेल’


दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक फाइजर का प्रॉफिट 2023 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में गिरा है. हालांकि ये बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है. कोरोना काल में कंपनी की वैक्सीन ‘कॉमिर्नेटी’ की अमेरिका में बहुत डिमांड थी, जिसकी सेल में अब कमी आने लगी है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह सही ट्रैक पर है और 2023 में उसका प्रॉफिट सुधर जाएगा.


कंपनी के कोरोना वैक्सीन की सेल में गिरावट को उसके प्रॉफिट में नरमी आने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है. वहीं कंपनी 2023 में कई नए प्रोडक्ट की सीरीज पेश करने जा रही है. इससे कंपनी को अपनी सेल फिर से ट्रैक पर आने की उम्मीद है.