home page

भारत से विदेश जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, जान लीजिए कितना कैश कैरी करने की इजाजत

Planning to go abroad from India, know how much cash is allowed to carry
 | 
Planning to go abroad from India, know how much cash is allowed to carry


आज कल लोग विदेशों में छुट्टियां बिताना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां भारतीय लोगों को वीजा ऑन अराइवल दिया जाता है. हो सकता है कि आपने भी विदेश में ही गर्मियों की छुट्टियों का प्लान बनाया हो. लेकिन वहां जाने से पहले आप जान लें कि विदेश यात्रा के दौरान आप कितनी नकदी (Cash) ले जा सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इसी फैक्ट के बारे में बताने वाले हैं.


भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक,नेपाल और भूटान को छोड़कर अगर कोई भारतीय यात्री किसी देश में अस्थाई दौरे पर गया है, तो वह भारत लौटते वक्त भारतीय नोट वापस ला सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि यह राशि 25 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि आप विदेशी करेंसी या पेमेंट का कोई दूसरा मोड इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लेकिन अलग-अलग देशों के नियम भी अलग-अलग हैं.

फ्रांस
यहां ट्रैवल करने के दौरान आर 10 हजार के कम यूरो को कैरी कर सकते हैं. तय सीमा तक कैश ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप इससे ज्यादा कैश कैरी कर रहे है, तो आपको इसके बारे में पहले से सूचना देनी होगी.


इटली और स्पेन
यूरोप के देश इटली और स्पेन खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं. दुनियाभर के लोग वेनिस और बार्सिलोना के दीवाने हैं. लेकिन इन दोनों देशों में ट्रैवल करने के दौरान 10 हजार यूरो से कम कैश कैरी कर सकते हैं.

अमेरिका
नेपाल और भूटान जैसे कुछ देशों को छोड़ दिया जाए तो अमेरिका जा रहे यात्रियों को प्रति यात्रा 3,000 डॉलर तक के मूल्य के विदेशी मुद्रा नोट या सिक्के खरीदने की अनुमति है.

कैनेडा
अगर आप 10 हजार या इससे ज्यादा कैनेडियन डॉलर लेकर ट्रैवल कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सूचना देनी होगी. इसी तरह ब्रिटेन में भी सिर्फ 10 हजार पाउंड लेकर ट्रैवल कर सकते हैं.