home page

खेल को खेल की भावना से खेंले खिलाड़ी: मनीषा गोदारा

 | 
The Sirsa School

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। द सिरसा स्कूल के प्रांगण में हरियाणा स्टेट कंपीटिशन में प्रतिभागिता के लिए जिला स्तरीय कराटे व ताईक्वांडो ट्रायल आयोजित किए जा रहे है। ट्रायल प्रतियोगिता में जिलेभर के 23 स्कूलों से प्रतिभागी भाग ले रहे है।

है

ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका मनीषा गोदारा ने किया। जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एईओ अनिल कुमार, हरबंस सिंह व कुलदीप सिंह ने शिरकत की। स्कूल की हैड टीचर कंवलजीत कौर भी मौजूद रही। इस मौके पर स्कूल निदेशिका मनीषा गोदारा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अह्म हिस्सा है। खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते है।, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। खेलों से मनुष्य में आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल, अनुशासन और युवा अवस्था के बारे में अपने अनुभव भी बताए। उन्होंने युवा प्रतिभागियों को जीवन में कभी नशा न करने और राष्ट्र को समर्पित होकर खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करने की शपथ दिलाई। गोदारा ने कहा कि खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है, जो बाल्यकाल से लेकर न केवल एक विद्यार्थी को अच्छा लक्ष्य दिखा सकता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण और देश प्रेम का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्र की मजबूत नींव बताया और प्रतिभागी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही एक बेहतर खिलाड़ी होता है।