home page

फैमली प्राइड में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

 | 
फैमली प्राइड में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार


सिरसा। फैमली प्राइड (लॉर्ड बुद्धा सोसायटी) स्पैशल एजुकेशन व स्पीच थेरेपी सैंटर खैरपुर सिरसा में राखी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। विशेष बच्चों व अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए। इस अवसर पर विशेष बच्चों की राखी की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके अलावा बच्चों की डांस प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने काफी मस्ती की। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने राखी बांधी व मुंह मीठा करवाया।

इस अवसर पर सहप्रधानाचार्य सुरेंद्र खान ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को राखी के त्योहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राखी का त्योहार भारतीय परंपरागत त्योहारों में से एक है, जो कि भाई-बहन के प्यार और प्रेम का प्रतीक है। इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिंडा, पंजाब से डा. शंकर लाल बीका ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है। इसे इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अवगत करवाना आवश्यक है। इस अवसर पर फैमली प्राइड से ममता बीका, प्रदीप चौहान, औमप्रकाश, पूनम, ममता सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई।