home page

RCB vs CSK: एक रन आउट से मचा बवाल, खिलाड़ी ने फिर किया पलटवार, 3 तीन गेंदों पर कर दिया खेल

RCB vs CSK: A run out created a ruckus, the player again hit back, played in 3 balls
 | 
RCB vs CSK: A run out created a ruckus, the player again hit back, played in 3 balls


नई दिल्ली: आईपीएल में कई विवाद हुए हैं जिनके कारण खिलाड़ियों का गुस्सा जगजाहिर हुआ है. किसी ने मैदान पर मुंह चलाकर या आक्रामक तेवर दिखाकर अपनी भड़ास निकाली तो किसी ने अपने खेल से जवाब दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने पिछले साल दूसरा रास्ता चुना था और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंद से कहर बरपा दिया था. ये दोनों टीमें आईपीएल-2023 में सोमवार को फिर आमने-सामने होंगी.


पिछले साल आईपीएल में चार मई को पुणे में एक मैच खेला गया था जिसमें ऐसा कुछ हो गया था कि पटेल को अपना विकेट गंवाना पड़ा था और वह अपने निराशा को दबा पवेलियन लौटे थे. लेकिन फिर उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरसा चेन्नई की हार की कहानी लिखी थी.