home page

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. राजेश बांसल विद्यार्थियों ने सौंपा मांग पत्र

 | 
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. राजेश बांसल विद्यार्थियों ने सौंपा मांग पत्र

News World Hindi's, Sirsa

सिरसा। विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेता सुमित मेहता व विजय अरोड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. राजेश बांसल को एक ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार डा. राजेश कुमार बांसल ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा व अप्रैल महीने तक विद्यार्थियों की डीएमसी कॉलेज में पहुंचा दी जाएगी। इस मौके पर छात्र नेता विजय अरोड़ा ने बताया कि इस साल जो विद्यार्थियों के रिजल्ट निकाले हैं, उसमें यूनिवर्सिटी द्वारा काफी खामियां देखने को मिली है, जिसके कारण विद्यार्थियों के रिजल्ट में देरी होने के कारण विद्यार्थियों को डीएमसी नहीं मिल पाई। विद्यार्थी अपना एडमिशन और बाहर विदेशों में पढऩे के लिए डीएमसी लेने के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों को  आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े। इस मौके पर सुमित कुमार, जगदीप कंबोज, आजाद कुमार, गगनदीप, रवि छिंपा, संतलाल, सतबीर साहनी, सतीश कुमार, राकेश, दिनेश कुमार, लवप्रीत लाडी, पूजा, सिमरन सहित अन्य  छात्र नेता उपस्थित रहे।


ये है विद्यार्थियों कि मांगें:
डीएमसी तुरंत प्रभाव से जारी की जाए, रिअपीयर का रिजल्ट जल्द जारी किए जाए। आरएलए का पेंडिंग रिजल्ट जल्द जारी किए जाए। दूसरे व चौथे सेमेस्टर के तमाम कोर्सेज के रिजल्ट तुरंत प्रभाव से जारी किए जां। रिअपीयर फार्म को तुरंत प्रभाव से जारी किए जाए। हॉस्टल फीस रिफंड की जाए। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेल का मैदान व खेल संबंधित सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराई जाएं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा का पुन: संचालन किया जाए। हॉस्टल में रहने वाले विधार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।