विदेश से MBBS कर लौटे स्टूडेंट्स को राहत, इन काॅलेजों में कर सकते हैं इंटर्नशिप, देखें लिस्ट
Fri, 12 May 2023
| 
NEET UG 2023: विदेश से एमबीबीएस कर भारत वापस लौटे स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने एक साल के लिए अपने मानदंडों में ढील दी है. जिसके तहत अब इंटर्न के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने वाले विदेशी मेडिकल स्नातकों को गैर-शिक्षण अस्पतालों में इंटर्नशिप की अनुमति दी गई है.
अगले साल मई तक राज्यों के 673 नामित अस्पतालों में इंटर्नशिप की अनुमति दी जाएगी. छूट की घोषणा कुछ छात्रों को ध्यान में रखते हुए दी गई थी. विशेष रूप से उन छात्रों को जिन्होंने पिछले साल चीन और यूक्रेन से ग्रेजुएशन पूरा किया और कोरोना संक्रमण व यूक्रेन युद्ध के कारण वापस आ गए.