नशे के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहा है आरएमपी संगठन: डा. एलसी शर्मा

सिरसा। श्री युवक साहित्य सदन में आरएमपी डॉक्टरों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा जिले के आरएमपी डॉक्टरों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन के अध्यक्ष एलसी शर्मा ने की।
डा. एलसी शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन लगातार नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमारी बैठक राजस्थान में हुई थी और उस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और उन सभी फैसलों के बारे में हरियाणा के आरएमपी भाइयों को बताया गया। संगठन हर महीने आरएमपी की मीटिंग लेता है और मीटिंग में नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों पर खुलकर चर्चा होती है और समाज को सही दिशा में लाने के लिए संगठन लगातार प्रयास कर रहा है।
संगठन 1990 में बना था और उस समय नशे का इतना प्रकोप नहीं था। डॉक्टर एल सी शर्मा ने बताया कि अब हमारे देश का युवा लगातार चिट्टे की चपेट में आ रहा है और लगातार मौतें हो रही हैं। नौजवान चिट्टे की दलदल में धंसते जा रहे हैं।
हम देश के नौजवानों से अपील करते हैं कि नौजवान इस दलदल से बाहर निकलें। जो भी नौजवान चिट्टे की दलदल से बाहर निकलना चाहता है, संगठन उनकी हर संभव मदद का प्रयास करेगा। इस मौके पर रामस्वरूप सैनी, प्रेम मीरपुर, जसपाल रानियां, ओमप्रकाश फरवाई, संजीव सेतिया, सुखदेव डबवाली, कमलेश पारीक, कृष्ण कर्मगढ़, हनुमान भागसर, दलीप रानियां, जसवंत चामल सहित सैकड़ों आरएमपी डॉक्टर मौजूद रहे।