Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने दिए 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर, इन विभागों में मिली नौकरियां

Rojgar Mela 2023: रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित 71,000 युवाओं को आज, 16 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अप्वाइंटमेंट लेटर दिए. साथ ही पीएम ने चयनित युवाओं को संबोधित भी किया. रोजगार मेले का आयोजन देश के 22 राज्य में किया गया. इस मेले का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से किया गया.
केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले 10 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएं, इसी को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. आज, 16 मई को पांचवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया. Rojgar Mela का आयोजन 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर किया गया. वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का एक प्रयास है.