रोलर हॉकी फेडरेशन कप 2023: इन लाइन हॉकी में हरियाणा की लड़कियां बनी विजेता

सिरसा। 24 से 27 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित रोलर हॉकी फेडरेशन कप 2023 में एक बार फिर शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान की खिलाडिय़ों के हरफनौला प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम इन लाइन हॉकी में विजेता बनी है। विजेता हरियाणा की टीम में कुल 12 खिलाडिय़ों में से 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल व कॉलेज के है।
विजेता टीम में शामिल सभी खिलाडिय़ों का शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां व कॉलेज प्रिंसीपल डा. गीता मोंगा इन्सां ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पापा कोच पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनकी प्रेरणाओं तथा समय-समय पर बताए गए खेल टिप्स को दिया है।
हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व कर रही शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की स्केटर सिमरनप्रीत कौर ने बताया कि फेडरेशन कप 2023 में हरियाणा की टीम 6 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर रही है। जबकि चंडीगढ़ व पंजाब की टीम ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की टीम का पहला मुकाबला पंजाब के साथ हुआ, इस रोमांचकारी मुकाबले में हरियाणा की टीम पंजाब की टीम से 1-0 से हार गई। इसके पश्चात दूसरे मैच में हरियाणा की टीम ने वापसी करते हुए चंडीगढ़ को 2-1, तीसरे मैच में तेलंगाना को 4-0 तथा अंतिम मुकाबले में कर्नाटक को 2-0 से शिकस्त देकर इन लाइन हॉकी में फेडरेशन कप 2023 अपने नाम किया।
- शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के है 7 खिलाड़ी
हरियाणा की विजेता टीम में कप्तान विकेटकीपर सहित 7 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज से है। टीम में कुल 12 खिलाड़ी होते है। इनमें स्कूल से रविंद्र कुमारी, प्रितांशी इन्सां, नीशू इन्सां व अभी और कॉलेज से अश्मी (विकटकीपर), सिमरनप्रीत (कप्तान) व सतवीर कौर शामिल है।
फोटो: विजेता टीम शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल के साथ।