RSMSSB Exam Calendar 2023: पटवारी सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Wed, 17 May 2023
| 
RSMSSB Exam Calendar 2023: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी सहित विभिन्न 17 भर्ती परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. जिसे कैंडिडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. RSMSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल निर्धारित समय पर बाद में जारी किया जाएगा.
अभी इन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड संबंधित कोई जानकारी चयन बोर्ड की ओर से नहीं साझा की गई हैं. भर्ती परीक्षाएं सितंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. प्रवेश पत्र नियत समय पर बोर्ड जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.