Russia: पुतिन ने विमान दुर्घटना पर जताया दुख, वैगनर चीफ को लेकर बोले- वह 'प्रतिभाशाली व्यक्ति' थे .

Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia's president Vladimir Putin ) ने गुरवार को पहली बार वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रिगोझिन को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया। विमान दुर्घटना में मारे गए सभी दस पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
निजी अर्धसैनिक बल ( Wagner Group ) का निर्माण कर यूक्रेन, सीरिया और कई अफ्रीकी देशों में मॉस्को की ओर से लड़ने वाले प्रिगोझिन 23 अगस्त को एक विमान से यात्रा कर रहे थे। यह विमान मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें वैगनर समूह के प्रमुख की भी मौत हो गई। वह 62 साल के थे।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ( international media ) की खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वैगनर समूह के प्रमुख एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, लेकिन उन्होंने जीवन में गंभीर गलतियां कीं थीं। पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मौत में सरकार का कोई हाथ नहीं है।
जिस समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसमें प्रिगोझिन भी सवार थे या नहीं। उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई थी। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका का मानना है कि वैगनर प्रमुख के दुर्घटना में मारे जाने की संभावना है।
विमान जिस क्षेत्र दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वहां पास के ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने विमान को आसमान से गिरते देखा लेकिन उससे पहले उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि विमान को बम से उड़ाया गया या दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि विमान में विस्फोट की संभावना प्रतीत होती है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी वजह बम विस्फोट होने की संभावना है।