home page

Sachin Tendulkar B’day: सचिन तेंदुलकर की वो सबसे बड़ी कमजोरी, जो 50 की उम्र में भी है बरकरार

 | 
Sachin Tendulkar B’day: सचिन तेंदुलकर की वो सबसे बड़ी कमजोरी, जो 50 की उम्र में भी है बरकरार

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर. वो नाम जिसके सामने आते ही बल्लेबाजों के पसीने छूटने लगते थे.ऐसा शायद ही कोई गेंदबाज रहा होगा जो सचिन के सामने आया हो और परेशान न रहा हो. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास अनगिनत शॉट्स थे जिनके बूते वह अच्छे से अच्छी गेंद को कमजोर साबित करते थे. लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर की भी एक कमजोरी रही है और वो अभी तक है. सचिन के 50वें जन्मदिन पर आपको उसी कमजोरी के बारे में बताते हैं.


सचिन सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने शनिवार को वानखेडे स्टेडियम में इस मौके पर सचिन से केक भी कटवाया था. सचिन ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उनकी एक कमजोरी आज भी उनके साथ चलती है.