home page

Sachin Tendulkar Story: सचिन तेंदुलकर नहीं खोल सकते थे अपना ही अवॉर्ड, जानें क्यों लगा था बैन?

 | 
Sachin Tendulkar Story: सचिन तेंदुलकर नहीं खोल सकते थे अपना ही अवॉर्ड, जानें क्यों लगा था बैन?


नई दिल्ली: बचपन से सिखाया जाता है कि जो चीज अपनी नहीं उसे खोलना तो दूर छूना भी नहीं चाहिए. लेकिन, सचिन तेंदुलकर को तो मिला अवार्ड उनका अपना था. उसके वो स्वामी थे. लेकिन, इसके बाद भी उन पर उसे ना खोलने की पाबंदी थी. ये बैन क्यों लगा था. किस वजह से लगा था. वो बताएंगे. लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि मास्टर ब्लास्टर को मिला वो कौन सा अवार्ड था.


सचिन तेंदुलकर अपने जिस अवार्ड को खोलकर नहीं देख सकते थे, वो उन्हें इंग्लैंड की जमीन पर शतक जमाने के लिए मिला था. ये तब की बात है जब सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में नए-नए ही आए थे. उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी.