home page

श्याम बगीची में योग क्रियाओं का लाभ उठा रहे साधक

 | 
श्याम बगीची में योग क्रियाओं का लाभ उठा रहे साधक

सिरसा। श्री श्याम बगीची में चल रहे योग शिविर में मुख्य अतिथि तहसीलदार नरवाना विजय कुमार ने कार्यक्रम शुरू करवाया। कार्यक्रम में सतीश शर्मा अध्यक्ष किरयाना एसोसिएशन सिरसा भी विशेष तौर पर पधारे। 

मुख्य योग प्रशिक्षक योग भारती के योग आयाम प्रांतीय सह प्रभारी सुरेश तायल ने अपनी सहयोगी रश्मि भुड्डी के साथ सभी साधकों को विभिन्न आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया जिसमें उष्ट्रासन, अर्ध चंद्रासन, पशु विश्राम आसन, वक्रासन, मंडूकासन, शशक आसन और बहुत से सूक्ष्म व्यायाम जोकि कमर दर्द, सर्वाइकल, गर्दन में दर्द, कंधों का जाम होना, मोटापा वात, वायु विकार, शुगर, थायराइड, टॉन्सिल्स की प्रॉब्लम आदि समस्याओं में बहुत ही लाभदायक हैं, बहुत से घरेलू नुस्खा के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।

 बाद में सभी साधकों को सूरज भुड्ढी द्वारा विशेष दिव्य पेय पिलाया गया अंत में श्री श्याम बगीची परिवार के मुख्य सेवक पवन कुमार गर्ग, महेंद्र सिंह, नाथूराम गोयल द्वारा मुख्य अतिथि विजय कुमार तहसीलदार और मुख्य योग प्रशिक्षक सुरेश तायल व रश्मि भुड्डी को स्मृति चिन्ह देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया तथा पवन मेहता, सूद साहब और सुशील कंदोई ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी के आग्रह पर इस योग शिविर को रविवार 14 मई तक बढ़ा दिया गया मुख्य योग प्रशिक्षक सुरेश तायल ने सभी से इस निशुल्क योग शिविर में आकर आरोग्य लाभ उठाने का आग्रह किया।