home page

संदीप कुमार बने लैक्चरार वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान

 | 
संदीप कुमार बने लैक्चरार वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान


सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में लैक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के जिला प्रधान चुनाव हेतु महत्वपूर्ण मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर ने की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मदन मलिक भी उपस्थित रहे व एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। आज की इस महत्वपूर्ण मीटिंग में बतौर रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार सुरा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसोसिएशन और पीठासीन अधिकारी सतीश बडग़ुजर ने भाग लिया। सभी उपस्थित प्राध्यापक गण ने सर्वसम्मति से प्रवक्ता संदीप कुमार को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सिरसा का प्रधान चुना। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर और निर्वाचित जिला प्रधान संदीप कुमार ने भी सभी प्राध्यापक गण को संबोधित किया व भविष्य में अपने कर्तव्य के प्रति वचनबद्ध रहने का संकल्प लिया।