home page

Saturday Astro Tips: शनिवार के दिन इन 10 गलतियों के कारण झेलनी पड़ती है शनि की सनसनी

 | 
Saturday Astro Tips: शनिवार के दिन इन 10 गलतियों के कारण झेलनी पड़ती है शनि की सनसनी


दंड और न्याय के देवता शनिदेव अगर प्रसन्न हो जाएं तो तकदीर बदल देते हैं और अगर रूठ जाएं तो किस्मत के हर दरवाजे को बंद कर देते हैं. यही वजह है कि लोगों के मन में शनिदेव को लेकर काफी खौफ रहता है. शनिदेव के बारे में मान्यता है कि वे न्याय करते हुए इंसान के कर्म का पूरा फल देते हैं और गलत कार्यों को करने पर जल्द नाराज हो जाते हैं.

ऐसे में जब आपकी कुंडली में साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही हो तब तो हर कदम फूक-फूक कर रखना चाहिए. हर शनिवार को मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल, तिल और काले उड़द चढ़ाना उत्तम उपाय है.शनि का आशीर्वाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी लगतियां हैं जो जाने-अनजाने में हो जाती हैं. इसीलिए कुछ ऐसे काम जिनको शनिवार को भूलकर भी नहीं करें वरना सूरज पुत्र के प्रकोप से आपको कोई नहीं बचा सकता.