home page

सीडीएलयू में प्रदर्शनकारी छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई

 | 
सीडीएलयू में प्रदर्शनकारी छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई


सिरसा। चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति का पुतला फूंक कर रोष जताया। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के अंदर जाने से रोका। इस दौरान छात्रों व सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हुई। डॉ अम्बेडकर छात्र संघ बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ हाथापाई की व अभद्रता की। छात्रों सुरेन्द्र इंदल ,सुधीर गहलोत,करण दारेवाला ने कहा कि वे विश्वविद्यालय में छात्र हितों की मांगों, विश्वविद्यालय में डा. आंबेडकर के नाम पर चेयर स्थापित करने, प्रतिमा लगाने व अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत है । 15 दिनों के धरने के बाद वीसी ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था परंतु अब अपने वादे से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के जल्दी ही प्रदेश स्तरीय छात्र नेताओं की बैठक कर अनिशिचतकालीन धरने का फैसला करेगा।


वीसी का पुतला दहन कर छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशाशन से विरोध जताया। इस अवसर पर छात्र नेता संजू परिहार, उप प्रधान मुकेश, महासचिव अमन, सचिव सौरभ , मनीष , सागर, रहीश, सनी मिर्जापुर, मोनू, विकास, राहुल, कर्ण, आज़ाद व अन्य मौजूद थे। हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा कि वे छात्रों के हितों को लेकर आंदोलन में उनके साथ है। प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालयों में भी बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित है।