Google पर चला Jawan का जादू, सर्च में मिलेगा शाहरुख का खास सरप्राइज
Sep 9, 2023, 15:58 IST
| 
बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान की मूवी Jawan बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा. Shah Rukh Khan की मूवी जवान रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है और अब इस फिल्म का जादू Google पर भी चल गया है. आप भी कहेंगे कि हम कैसी बात कर रहे हैं, लेकिन ये सच है गूगल पर जवान का जादू कुछ ऐसा चला कि अब गूगल पर जवान सर्च करने पर आपको मजेदार देखने को मिलेगा.
गूगल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (उर्फ Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कैसे आप गूगल सर्च की मदद से SRK की आवाज सुन पाएंगे. ना सिर्फ आप शाहरुख खान की आवाज सुन पाएंगे बल्कि आपकी स्क्रीन भी कुछ अलग अंदाज में नजर आएगी.