BJP से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे शरद पवार, संजय राउत ने NCP चीफ को लेकर किया बड़ा दावा

Sanjay Raut Claims Over NCP: उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा था कि उनकी पार्टी से बीजेपी से कभी नहीं हाथ मिलाएगी. पवार ने कहा कि उनकी पार्टी से अगर कोई सिंगल इंसान भी बीजेपी में जाने का फैसला लेता है तो भी वह ऐसा नहीं करेंगे. संजय राउत ने ‘सामना’ के वीकली कॉलम ‘रोकटोक’ में यह बातें कही हैं.
दरअसल, इन दिनों अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. यह अटकलें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुबंई दौरे के बाद और तेज हो गई. इसी के मद्देनजर ने राउत ने यह टिप्पणी की है. हालांकि, अजीत पवार ने इस अटकलों को खारिज कर दिया है. अटकलें ये भी लगाई गई थी कि अजीत पवार ने शनिवार को अमित शाह ने मुलाकात की है. मगर उन्होंने इससे भी इनकार कर दिया.