Shivam Dube, IPL 2023: वो बल्लेबाज जो चौके लगाना भूल गया, एमएस धोनी को उसपर फक्र है
Tue, 16 May 2023
| 
नई दिल्ली: छक्के लगाना आसान नहीं होता. लेकिन, शिवम दुबे के लिए ये उनके बाएं हाथ का खेल है. चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज को तो जैसे चौके लगाना आता ही नहीं. IPL 2023 के अब तक के सफर में दुबे के नाम चौके से ज्यादा छक्के दर्ज हैं. अब आप कहेंगे कि ऐसा तो दूसरे बल्लेबाजों ने भी किया है. तो जनाब बिल्कुल किया होगा पर उनमें शिवम दुबे वाली बात नहीं दिखेगी. तभी तो धोनी को भी इन पर फक्र है.
वो कहते हैं ना करते सब हैं लेकिन किसी-किसी का स्टाइल उसे खास बनाता है. IPL 2023 के अब तक के सफर में 8 बल्लेबाजों ने चौके से ज्यादा छक्के मारे हैं. लेकिन शिवम दुबे जरा हटकर इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने चौके से ढाई गुणा ज्यादा छक्के मारे हैं.