home page

Shocking: खतरनाक मगरमच्छों को मांस खिलाता नजर आया शख्स, ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा!

Shocking: Man seen feeding meat to dangerous crocodiles, never seen such a sight!
 | 
Shocking: Man seen feeding meat to dangerous crocodiles, never seen such a sight!


Crocodile Video: दुनिया में तरह-तरह के जानवर पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ को इंसानों ने पालतू बनाया हुआ है तो कुछ बेहद ही खतरनाक होते हैं, जिन्हें पालतू बनाकर रखना किसी के भी बस की बात नहीं है. इनमें शेर, बाघ और गैंडा जैसे बड़े जानवर शामिल हैं. इसके अलावा मगरमच्छों की गिनती भी उन्हीं जानवरों में होती है, जो कभी पालतू नहीं बन सकते, क्योंकि ये बड़े ही खूंखार होते हैं. इनका कोई भरोसा नहीं कि कब-किसपर हमला बोल दें, पर कभी-कभी मगरमच्छ से जुड़े भी कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे.


दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स आराम से खूंखार मगरमच्छों के सामने बैठकर उन्हें मांस का टुकड़ा खिला रहा होता है. उसे जरा भी डर नहीं लगा कि अगर किसी ने भी उसपर हमला कर दिया तो उसकी क्या हालत होगी. हालांकि हैरानी की बात ये भी होती है कि कोई भी मगरमच्छ उसपर हमला भी नहीं करता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के अंदर 4 खतरनाक मगरमच्छ मौजूद हैं और वहीं उनके सामने एक शख्स बैठा उन्हें खिला रहा होता है. वह एक-एक कर सभी मगरमच्छों के मुंह में मांस का टुकड़ा डालते जाता है. उसके बाद जब मांस खत्म हो जाता है, तो वह आराम से उठकर वहां से चला जाता है. अब आप ही बताइए, इतनी हिम्मत दिखाने की जुर्रत भला कौन कर पाएगा.