Shooting in Serbia: सर्बिया के म्लाडेनोवाक शहर गोलीबारी, आठ लोगों की मौत, 10 घायल

सर्बिया के एक शहर में गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी में आठ लोग मारे गए हैं, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये शहर Serbia की राजधानी बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. सरकार द्वारा संचालित आरटीएस टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना म्लाडेनोवाक शहर में हुई है. बताया गया है कि हमलावर ने चलती गाड़ी से ऑटोमैटिक हथियार बाहर निकाला और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा.
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. सर्बिया में बंदूकों को लेकर नियम बहुत कड़े हैं. इसके बाद भी लगातार गोलीबारी की घटना सामने आ रही हैं. इस घटना से कुछ दिन पहले ही एक स्कूल में भी गोलीबारी हुई थी. अभी लोग उस घटना से उबर भी नहीं पाए हैं कि म्लाडेनोवाक शहर में गोलीबारी की घटना सामने आ गई है. अभी तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि हमले की असल वजह क्या है.