घर में श्रीकृष्ण का मंदिर, श्रीनाथजी के परम भक्त, ऐसी सादगी भरी लाइफस्टाइल है Mukesh Ambani की
Shri Krishna's temple at home, the supreme devotee of Shrinathji, such is the simple lifestyle of Mukesh Ambani
Wed, 19 Apr 2023
| 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस इंसान हैं. पर क्या आप जानते हैं कि निजी जीवन में मुकेश अंबानी काफी धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं. पब्लिक या मीडिया में उनकी जो अधिकतर तस्वीरें भी आती हैं, वह या तो पारिवारिक और कॉरपोरेट कार्यक्रमों से जुड़ी होती हैं या फिर किसी मंदिर में पूरे परिवार के साथ दर्शन करने से.
वैसे आपको बताते चलें, कि मुंबई में मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. इसमें लग्जरी से जुड़ी किसी भी सुख सुविधा की कमी नहीं. वहीं इस घर में भगवान श्रीकृष्ण का एक बहुत बड़ा मंदिर है. ये मंदिर अंबानी परिवार के स्टेटस के हिसाब से वैभवशाली है, लेकिन इसमें मुकेश अंबानी के सौम्य स्वभाव की झलक भी साफ दिखती है.