home page

Shubman Gill, GT vs MI: 12वें ओवर में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद शुभमन गिल ने शतक जमाने की ठान ली!

 | 
Shubman Gill, GT vs MI: 12वें ओवर में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद शुभमन गिल ने शतक जमाने की ठान ली!


नई दिल्ली: क्रिकेट में एक गेंद मैच भी पलटती है और खिलाड़ी के मूड को भी. फिर यहां तो पूरा का पूरा ओवर था. ये गुजरात की पारी का 12वां ओवर था, जिसमें शुभमन गिल पर तगड़ा असर किया था. इसी ओवर में दरअसल शुभमन गिल को ये एहसास हुआ कि ये दिन उनका है. और, उन्होंने खुद से कर लिया बड़ी पारी खेलने का वादा.


अब आप सोचेंगे कि मैदान के अंदर की बातें भला हम कैसे जानें? तो जनाब ये हम कहां कह रहे हैं, ये तो खुद शुभमन गिल ने कहा है, मैच के बाद. उन्होंने बताया कि कैसे उस ओवर ने उनके अंदर बड़ी पारी का विश्वास भरा और वो खेलने में कामयाब रहे.