home page

सिरसा ब्लॉक ने रामलीला ग्राउंड में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नाचगकर मनाया एमएसजी भंडारा

 | 
सिरसा ब्लॉक ने रामलीला ग्राउंड में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नाचगकर मनाया एमएसजी भंडारा


सिरसा। शहर के जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड नेहरू पार्क रविवार शाम को एक बार फिर राम-नाम के दीवानों की महफिल का गवाह बना। जिसमें शिष्यों का अपने गुरु के प्रति सच्चा प्रेम, अटूट विश्वास, असीम आस्था का ज्वार हिलोरे मारता दिखा। मौका था सिरसा ब्लॉक की ओर से आयोजित एमएसजी भंडारा कार्यक्रम का। जिसमें शहर के सिरसा ब्लॉक से संबंधित सभी जोनों की साध-संगत के अलावा आस-पास के गांवों व ब्लॉकों के जिम्मेवारों ने उपस्थित रहकर पावन एमएसजी भंडारे की खुशियां मनाई।

एमएसजी भंडारे की खुशी में आयोजित सिरसा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 56वें पावन अवतार दिवस पर चुन्नरी पर बनाई गई 56 फीट लंबी राखी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं पंडाल में लगाया गया सुंदर टेंट और उसमें लगाई गई बिजली चलित टिमटिमाती लडिय़ां पंडाल की आभा को और खुशनुमा बना रही थी। साथ ही पंडाल में लगाए गए पूज्य गुरु जी के सुंदर व मनमोहक पावन स्वरूप सभी को अपनी ओर खींच रहे थे।
                          एमएसजी भंडारे की खुशी में आयोजित स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आगाज ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र व इलाही नारा लगाकर किया। इससे पूर्व उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित साध-संगत को एमएसजी भंडारे की बधाई दी। बाद में कविराजों ने जन्ममाह से संबंधित सुंदर भजनवाणी व कव्वालियों को गाकर सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। कविराजों ने 'जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है...Ó, 'नच लैण दे जी मैनू गुरु दी निगाह च...Ó, 'आ गया सतगुरु प्यारे दा जन्म दिहाड़ा...Ó, 'जन्म महीने दी है खुशी बेमिसाल...Ó आदि शब्द बोले। इसके अलावा नामचर्चा में पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिद्धू भी पहुंचे और उन्होंने 'डेरा ला लै प्रेम गली विच जे तूं मिलणा प्यारे नूं...Ó शब्द बोला जिस पर साध-संगत ने जमकर खुशियां मनाई।


- 56 फीट लंबी राखी का तालियों की गडग़ड़ाहट और नारे के साथ पंडाल में हुआ स्वागत
हर साल की तरह इस बार भी साध-संगत रक्षाबंधन का पर्व पूज्य गुरु जी के साथ मना रही है। इसी कड़ी में सिरसा ब्लॉक की ओर से स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में 56 फीट लंबी राखी बनाई गई। जिसे 57 फीट चुन्नरी पर तैयार किया गया। पूरी राखी को सुंदर तरीके से सजाया गया और चुन्नरी के बीच में तीन लेयर की गोलदार बड़ी राखी बनाई गई। जो काफी मनमोहक लग रही थी। लंबी-चौड़ी राखी को जब ब्लॉक की सेवादार बहनें पंडाल में लेकर पहुंची तो साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर पूज्य गुरु जी को एमएसजी भंडारे व रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। वहीं पंडाल में मौजूद साध-संगत ने तालियों की करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।


- दो बड़ी स्क्रीन पर श्रवण किए अनमोल वचन
स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कार्यक्रम में शब्दवाणी के पश्चात पंडाल में लगाई दो बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड अनमोल वचनों को चलाया गया। जिसमें पूज्य गुरु जी ने राम-नाम लेने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरु जी के वचनों को साध-संगत ने एक मन एक चित्त होकर श्रवण किया।


- जागो दुनियां दे लोगो पर झूमी साध-संगत
नामचर्चा कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा नशा मुक्त समाज की सरंचना के लिए गाए गए भजन जागो दुनियां दे लोगो भी चलाया गया, जिसको साध-संगत ने नाच गाकर ध्यान पूर्वक सुना और खुशियां मनाई। शब्द की समाप्ति पर पंडाल में उपस्थित समस्त साध-संगत ने अपने दोनों हाथ खड़े कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का नशा छुड़ाने का सकल्प दोहराया।


- जागों व ढोल की थाप पर पंडाल पहुंची साध-संगत
एमएसजी भंडारे की खुशी में सभी जोनों की साध-संगत अलग-अलग जागों निकालते हुए और ढोल की थाप पर नाचती-गाती हुई नामचर्चा पंडाल में पहुंची। इस दौरान साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था। साध-संगत जन्म माह की खुशी में नए-नए परिधानों को पहनकर आई। वहीं नामचर्चा पंडाल का प्रवेश द्वारा भी सुंदर तरीके से झालरों, बिजली लाइटों से तैयार किया गया था।