Sirsa News: बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के लिए बनाए सेफ हाउस : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा
घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर व संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है और जहां बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है वहीं प्रशासन की विभिन्न टीमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपना काम कर रही है। बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता और सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा संस्थाओं के सहयोग से सेफ हाउस स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 1500 से अधिक वॉलिंटियर विभिन्न बाढ़ राहत कार्यों में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं तथा वीरवार को 330 से अधिक वॉलिंटियर रंगोई नाला, वेदवाला व सिकदरपुर में जलभराव वाले क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरों की मदद कर रहे हैं। ये वॉलिंटियर मिट्टी के कट्टे भरवाने, कट्टे लगवाने, तटबंधों पर मिट्टी की भराई व बल्लियां लगवाने जैसे कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
49 स्थानों को सेफ हाउस बनाने के लिए किया चिन्हित
उपायुक्त ने बताया कि आबादी इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर 49 सेफ हाउस का चयन कर लिया गया हैं। ये स्थान गांवों से सुरक्षित दूरी पर हैं तथा यहां व्यक्तियों व पशुधन को ठहराया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि तहसील सिरसा में 22, तहसील रानियां में 12, तहसील कालांवाली में 4 तथा तहसील ऐलनाबाद में 11 सेफ हाउस बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। आपदा की स्थिति में ग्रामीणों को यहां पर ठहराया जा सकता है। साथ ही जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी संपर्क किया गया है ताकि भोजन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के साथ-साथ वितरित की जा रही है दवाइयां
सिविल सर्जन डा. महेंद्र कुमार भादू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न गांवों में पहुंच कर 530 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग की मोबाइल टीमों द्वारा गांवों में फस्ट-एड किट वितरित की जा रही है, जिसमें 1 कॉटन रोल, 4 सूती पट्टी, 4 ऑइंट पोविडोन आयोडीन, 3 मलहम क्लोट्रिमेज़ोल, 2 ऑइंट डिक्लो, 100 टैबलेट पीसीएम 500 व 20 ओआरएस है। उन्होंने बताया कि बुधवार को गांव सिकंदरपुर, मल्लेवाला, सहारणी, नेजाडेला, मुसाहबवाला, सहारणी व नेजाडेला में विभाग द्वारा दवाइयों को वितरण किया गया। इसके साथ-साथ अगर किसी नागरिक को बुखार की शिकायत मिलती है तो उसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। घग्घर नदी के साथ लगते संवेदनशील प्वाइंटों पर एंबुलेंस भी तैनात की गई है।
संस्थाओं ने प्रभावित क्षेत्रों में 3 हजार फूड पैकेट किए वितरित
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं आगे आई है। अबतक इन संस्थाओं ने 3 हजार फूड पैकेट प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को वितरित किए हैं। इसके अलावा गुरुद्वारों व संस्थाओं द्वारा लंगर व्यवस्था कर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
फोटो कैप्शन : 03 से 06