बैठ, पीछे बैठ…तुम्हारी औकात मैं निकालूंगा, संसद में नारायण राणे ने दी उद्धव के MP को धमकी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच सत्तापक्ष और विरोधी दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आज (मंगलवार) विशेष रूप से मणिपुर के बारे में बोलते हुए शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, ठाकरे खेमे से अरविंद सावंत और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंच संभाला. अपने भाषण के दौरान श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र में MVA गठबंधन पर निशाना साधा. दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत ने जवाब में एकनाथ शिंदे समूह को ‘कायर’ करार दिया.
शिंदे की शिवसेना और पीएम मोदी की आलोचना से नाराज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपना आपा खो दिया और अरविंद सावंत के खिलाफ कठोर भाषा का इस्तेमाल किया. मंत्री नारायण राणे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान वे कई संबोधन सुन रहे हैं. हालांकि, अरविंद सावंत का भाषण सुनते समय नारायण राणे ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह दिल्ली के संसद भवन के बजाय महाराष्ट्र की विधानसभा में हैं.