बदलेगी स्थिति या इस साल भी LAC में रहेगा तनाव; मई 2020 पैंगोंग झील से शुरू हुआ था विवाद
Tue, 2 May 2023
| 
साल 2020 मुश्किल भरा रहा. जाहिर हैं एक तरफ तो भारत के सामने कोरोना वायरस बड़ी चुनौती थी मगर इसके अलावा भी एक और बड़ी समस्या हमारी तरफ आ चुकी थी. पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ था. हर देश अपने लोगों को बचाने में जुटी थी. मगर एक देश था जो ऐसे वक्त में भी दूसरे की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा था. ये है चीन. जिसकी नीति में ही विस्तारवाद घुसा है. 2020 मई की शुरुआत में ही पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिक हरकतबाजी कर रहे थे. तब भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद ही दोनों देशों का विवाद खुलकर सामने आया.