home page

कभी एक्टर, कभी मॉडल तो कभी स्पोर्टपर्सन्स, जब अफेयर्स की वजह से सुर्खियों में आईं मिस यूनिवर्स लारा दत्ता

Sometimes an actor, sometimes a model, sometimes a sportsperson, when Miss Universe Lara Dutta came into limelight because of her affairs
 | 
Sometimes an actor, sometimes a model, sometimes a sportsperson, when Miss Universe Lara Dutta came into limelight because of her affairs


Happy Birthday Lara Dutta: मिस यूनिवर्स और देश की पॉपुलर एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस अब फिल्मों में बेहद कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे एक्टिव रहती हैं. लारा का जन्म 16 अप्रैल, 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. एक्ट्रेस अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन में किन पुरुषों ने दस्तक दी और उनके करीब आए.


केली डॉर्जी- सबसे पहले लारा दत्ता का नाम भूटान के मॉडल केली डॉर्जी संग जुड़ा था. दोनों के प्यार में गहराई थी और दोनों करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. कहा जाता है कि मॉडल और एक्टर डिनो मोरेया की वजह से केली और लारा के बीच का रिश्ता टूटा था.