Sonu Sood Video: आईपीएल मैच के दौरान सोनू सूद के नाम से गूंज उठा स्टेडियम, लोगों ने कहा रियल हीरो

Sonu Sood Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जिस तरह जरूरतमंदों की मदद की थी, उसके बाद से उनकी लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. अब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेहद ही एक्साइटेड रहते हैं. लोग उन्हें रियल हीरो कहते हैं.
हाल ही में सोनू सूद मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच देखने पहुंचे. उस दौरान स्टेडियम सोनू सूद के नाम से गूंज उठा. वहां मैच देखने पहुंचे लोग सोनू को देखकर एक्साइटेड हो गए और सोनू-सोनू चिल्लाने लगे. उस दौरान का वीडियो सोनू सूद ने खुद ही इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग सोनू-सोनू चिल्ला रहे हैं. वहीं सोनू सूद हाथों जोड़कर और वेव करते हुए लोगों के इस प्यार को स्वीकार कर रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, “विनम्र आभारी और धन्य.”