SpaceX ने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा स्पेस स्टेशन, सऊदी की पहली महिला यात्री बनीं बरनावी
Mon, 22 May 2023
| 
सऊदी अरब के पहले अंतरिक्ष यात्री के साथ रविवार को स्पेसएक्स ने एक राकेट को स्पेस स्टेशन में भेजा. इन यात्रियों में सऊदी अरब के पहले अंतरिक्ष यात्री और व्यापारी शामिल हैं. इन्होंने स्पोर्ट्स कार रेसिंग टीम शुरू की थी. वहीं इस यात्रा के नेतृत्व नासा के एक रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री करेंगे, जो अब कंपनी से जुड़े हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ह्यूस्टन के एक्सिओम स्पेस ने इस यात्रा को आयोजित किया था. बता दें ये उनकी दूसरी चार्टर उड़ान है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात की सूचना नहीं मिल पाई है कि टिकट की कीमत कितनी है. हालांकि कंपनी ने पहले 55 मिलियन डॉलर प्रति सीट की बात कही थी.