home page

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज से, कल नए भवन में एंट्री, देखने को मिलेंगे ये बदलाव

 | 
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज से, कल नए भवन में एंट्री, देखने को मिलेंगे ये बदलाव


संसद के विशेष सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष सत्र में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्त से संबंधित बिल पर चर्चा होने के साथ-साथ भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य पर बातचीत होगी. विशेष सत्र के दौरान देश की संसद को पुराने भवन से नए भवन में भी शिफ्ट किया जाएगा.


इसके लिए 19 सितंबर को सुबह 11 बजे पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. इस दौरान विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और संसद की ऐतिहासिक विरासत का भी उल्लेख किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सांसदों को संबोधित करेंगे और पुराने संसद भवन में अब तक हुई बैठकों और कानूनों का भी जिक्र कर सकते हैं.

विशेष सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे संसद भवन में अपनी बात रखेंगे. इसके बाद दोनों सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की शुरुआत होगी. पीएम मोदी लोकसभा में तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.